
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
गुरुवार 20नवंबर 2025
=============================
भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र आधार कार्ड अब नये सिरे से डिजाइन करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार आने वाले समय में आधार कार्ड पर केवल धारक की फोटो और क्युआर कोड वाला ही हो सकता है। इसका मतलब आधार कार्ड पर अब आधार नंबर नाम पता धारक की जन्मतिथि आदि की जानकारी नहीं रहेगी। यूआईडीएआई के अनुसार आधार की कॉपी से होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। आधार कार्ड देखने और उसकी फोटोकॉपी को जमा करवाने पर किसी अन्य व्यक्ति, संस्था कार्यालय अथवा कंपनी के पास आधार धारक की जानकारी नहीं जायेगी। विशेषकर हीटलों टेलीकॉम सिम आदि बेचने वालों, कॉन्फ्रेंस सेमिनार आदि आयोजक आधार काॅपी का दुरुपयोग नहीं कर पायेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूआईडीएआई दिसंबर 2025 से इस नये आधार नियम को लागू करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार इसके लिए यूआईडीएआई शीघ्र ही आधार का एक नया मोबाईल एप्प भी लॉच करने वाला है। यह मोबाईल एप्प धारकों को बिना फोटोकॉपी के डिजिटल पहचान शेयर करने जानकारी को वेरिफाई करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। यह नया मोबाईल एप्प पहचान को डिजिटली शेयर करने की प्रक्रिया को और ज्यादा सुरक्षित और कागज रहित बनायेगा।।जानकारी अनुसार नये एप्प में परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों का आधार डिटेल्स में जोड़ सकेंगे। डेटा सिक्योर के लिए एक क्लिक बायोमेट्रिक लाॅक अनलॉक होगा। मोबाईल नंबर और पता अपडेट करने के लिए सरल विकल्प भी प्राप्त होगा। जानकारी अनुसार आने वाले समय में आधार कार्ड पर केवल फोटो और क्युआर कोड ही हो सकता है, आधार धारक का नाम भी प्रिंट होगा परंतु वह आधार नंबर दिखाई नहीं देगा। क्युआर कोड को कस्टम एप्प या यूआईडीएआई द्वारा प्रमाणित टूल से ही स्केन किया जा सकेगा।जिससे विवरण ऑनलाइन वेरिफाई होगा। इससे आधार मिसयूज से बचा जा सकता है।







