
रंग और उमंग के महापर्व होली के उपरांत शनिवार कोजयपुर में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित होकर सभी देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं के साथ रंगोत्सव मनाया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी द्वारा की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, विधायकगण, सांसदगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।