A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

भारतीय जनता पार्टी शहर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया

भाजपा विविध प्रकोष्ठ का गठन


++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज +++++++++++
नागपुर,मंगलवार 09 सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नागपुर शहर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। विविध प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया है। जानकार के अनुसार सामाजिक प्रतिनिधित्व को महत्व देते हुए राजस्थानी प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी जी ने भाजपा कार्यकारिणी को सर्वसमावेश स्वरूप दिया है। इन प्रकोष्ठों का गठन किया गया-: व्यापारी प्रकोष्ठ- :आकाश साहू- महामंत्री, गिरीश मुंदड़ा- अध्यक्ष, अमोल खोत- महामंत्री, सचिन पुनियानी- महामंत्री, राकेश आहूजा- महामंत्री, कमलेश राठी- पालक,। ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ-: शिवनाथ परमार- अध्यक्ष, प्रिंस मारवाह- महामंत्री, अक्षय भिवगडे- महामंत्री, प्रमोद वंजारी- महामंत्री, पंकज भांगे- महामंत्री, । विधि प्रकोष्ठ-: संकेत यादव- अध्यक्ष, गिरीश खेरगडे- पालक, । दिव्यांग प्रकोष्ठ-: शेषराव मांडवकर – अध्यक्ष, तृप्ति लोणारे- महामंत्री, राजकुमार कारेगंल- महामंत्री, जनकराम साहू- महामंत्री, नितिन माटे- महामंत्री, । शिक्षक प्रकोष्ठ-: प्रदीप बिबटे- संयोजक, रामू गोतमारे- सहसंयोजक, सुरेश अनवाने- सहसंयोजक, । राजस्थानी प्रकोष्ठ-: शेखर हर्ष- संयोजक, विक्रम शर्मा- सहसंयोजक, योगेश त्रिवेदी-सहसंयोजक, सुमेरसिंह राजपूत- सहसंयोजक, ।भटके विमुक्त प्रकोष्ठ-: गणेश पुरी -संयोजक, । मीडिया सेल-: चंदन गोस्वामी-पालक,। प्रिंट मीडिया-:मनीष बाजपेयी- संयोजक, तरूण निर्बाण – सहसंयोजक, कैलाश केलवरामानी- सहसंयोजक, वैभव बावनकर- सहसंयोजक। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-: पवन तिवारी- संयोजक, प्रसाद मजुमदार- सहसंयोजक, अमित त्रिवेदी- सहसंयोजक, वीएनआर रेड्डी- सहसंयोजक, । उद्योजक प्रकोष्ठ-: महिपाल सेठी- संयोजक, जुल्फेश शाह -पालक, । वैद्यकीय प्रकोष्ठ-: डॉ• विनोद दाढे- संयोजक, डॉ• लोकेश बेरवंशी- सहसंयोजक, डॉ• हरीश राजगिरे- सहसंयोजक, प्रोटोकॉल प्रकोष्ठ-: नीतेशसिंह-: संयोजक, गजेंद्र पांडे-: सहसंयोजक।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!