A2Z सभी खबर सभी जिले की

भारी बारिश के कारण सोनभद्र में 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद, शिक्षक करेंगे प्रशासनिक कार्य

 

सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए जनपद के जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा। विद्यार्थियों को घर पर ही रहने की अपील की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

हालांकि विद्यालय बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी शिक्षक समर्थ भारत, समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित भारत 2025, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय अभियान, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एवं यू-डाइस (Unified District Information System for Education) से जुड़े कार्य यथावत करते रहेंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए बच्चे घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित वातावरण में रहें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मौसम सामान्य होने तक प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इस प्रकार शनिवार को बच्चों के लिए अवकाश रहेगा, जबकि शिक्षकों को प्रशासनिक व विकासात्मक कार्यों में सक्रिय रहना होगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!