A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*भालसुमर दुर्गा मेला सैरात की डाक बन्दोवस्ती में श्री अखिलेश्वर मांझी ने लगाई उच्चतम बोली*

*भालसुमर दुर्गा मेला सैरात की डाक बन्दोवस्ती में श्री अखिलेश्वर मांझी ने लगाई उच्चतम बोली*

रामगढ़ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भालसुमर दुर्गा मेला सैरात की डाक बन्दोवस्ती 15 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। इस डाक में तीन प्रतिभागी शामिल थे, लेकिन एक प्रतिभागी श्री भवेश मांझी को पिछले वर्ष की डाक की अवशेष राशि जमा नहीं करने के कारण डाक प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया गया था।

*डाक बन्दोवस्ती के मुख्य बिंदु:*

– *उच्चतम बोली*: श्री अखिलेश्वर मांझी पिता स्व० जगदीश मांझी ने उच्चतम बोली कुल ₹2,51,500 (दो लाख इक्यावन हजार पांच सौ) रुपये लगाकर भालसुमर दुर्गा मेला वित्तीय वर्ष 2025-26 का डाक बन्दोवस्ती अपने नाम कराया।

– *नामित व्यक्ति*: श्री अखिलेश्वर मांझी पिता स्व० जगदीश मांझी ग्राम पंचायत भालसुमर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भालसुमर दुर्गा मेला सैरात का डाक बन्दोवस्ती के लिए नामित किया जाता है।

– *डाक प्रक्रिया*: डाक प्रक्रिया में दो प्रतिभागी श्री शंकर मांझी और श्री अखिलेश्वर मांझी शामिल थे, जिसमें श्री अखिलेश्वर मांझी ने उच्चतम बोली लगाई।

– *भुगतान*: उच्चतम ठाक वक्ता श्री अखिलेश्वर मांझी द्वारा डाक की शत-प्रतिशत राशि कुल ₹2,51,500 प्रखण्ड नजारत रामगढ़ में जमा कर दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!