
मंडल में 100 ई – रिक्शा जब्त , 32 का चालान
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के निर्देशानुसार , अपंजीकृत एवं अवैध ई – रिक्शा वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) वंदना सिंह ने बताया कि बुधवार , 02 अप्रैल को अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों- अलीगढ़ , हाथरस , एटा और कासगंज में परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई । इस दौरान 100 ई – रिक्शा विभिन्न थानों में निरूद्ध किए गए , जबकि 32 ई – रिक्शा का चालान किया गया । यह अभियान पूरे अप्रैल माह तक जारी रहेगा , जिसमें अवैध एवं अपंजीकृत ई – रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।



