
मकराना। शहर के विजय पैलेस के पास स्थित मस्जिद व सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो गौवंश मृत अवस्था में पाए जाने से क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना व श्याम निराश्रित गौ सेवा समिति मकराना के सदस्य मौके पर पहुंचे। समिति सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया।
इसके बाद पुलिस प्रशासन से अयूब खान, कमलेश सहित नगर परिषद टीम मौके पर पहुंची और मृत गौवंशों को पोस्टमार्टम हेतु गौ माता सर्कल के पास पहुंचाया गया।
पशुचिकित्सा विभाग मकराना के डॉक्टर शालिराम पुनिया व डॉक्टर विश्वास सुरेश देशपांडे द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में यह तथ्य सामने आया कि गौवंशों के पेट में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन एवं अपशिष्ट पदार्थ फंस जाने से इंफेक्शन हुआ, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पॉलिथीन से पशु लगातार हो रहे शिकार समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया कि शहर में दुकानों, मंडियों व कॉलोनियों में खुलेआम पॉलिथीन फेंकी जा रही है। भूखे पशु खाने की तलाश में इन्हें निगल लेते हैं, जिससे उनके पेट में गाँठ बन जाती है और अंत में दर्दनाक मौत हो जाती है।समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में कहा कि—
“सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद मकराना में बिक्री जारी है। नगर परिषद तुरंत कड़ी कार्यवाही कर पॉलिथीन की दुकानों पर छापेमारी कर बिक्री पूर्ण रूप से बंद करवाए। आम नागरिक भी पॉलिथीन का उपयोग कम करें और कूड़ा खुले में न फेंकें, जिससे हमारे गौवंशों की जान बचे।” मौके पर रहे सदस्य इस दौरान समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), राज जांगिड़, शक्ति सिंह चौहान, पशुधन सहायक दीनदयाल आलडिया, मुकेश रेगर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






