A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मकरोनिया विकास को लेकर अनुविभागीय कार्यालय में विधायक ने ली बैठक

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने अनुविभागीय कार्यालय में उपनगर मकरोनिया के विकास को लेकर बैठक की।बैठक में मुख्य रूप से नपा निकाय अंतर्गत भूमि का सीमांकन कराने, गौशाला निर्माण हेतु गंभीरिया में भूमि आरक्षित कराने, पीएम महोदय, सीएम महोदय आदि की सभाओं हेतु मकरोनिया स्टेडियम के सामने भूमि आरक्षित कराने, यातायात को सुगम बनाने हेतु धार्मिक स्थलों के विस्थापन सहित मकरोनिया के अन्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई।बैठक में यातायात सुगमता के लिए मकरोनिया चौराहा से छतरपुर- बण्डा मार्ग की ओर दोनों किनारों पर दो-दो मीटर का चौड़ीकरण किया जाएगा। उक्त मार्ग पर डिवाइडर निर्माण कर सौन्दर्यीकरण कराये जाने का निर्णय लिया गया।नपा निकाय क्षेत्रांतर्गत चाट चौपाटी, हॉकर्स जॉन निर्माण एवं अन्य विकास कार्य प्रारंभ है उनको शीघ्र पूर्ण कराने निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम अदिति यादव, सीएमओ पवन कुमार शर्मा, नपाध्यक्ष मिहीलाल, टीआई रावेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद बलवंत सिंह, उपयंत्री सत्यम देवलिया, सनी जैन सहित पटवारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!