A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 12 जनवरी से शुरू होगा “संकल्प से समाधान अभियान”, 31 मार्च तक मिलेगा योजनाओं का लाभ

ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक लगेंगे शिविर, पात्र नागरिकों को समय-सीमा में मिलेगा हर योजना का लाभ

निवाड़ी मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के हर पात्र नागरिक तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर पहुँचाने के लिए “संकल्प से समाधान अभियान” शुरू करने का निर्णय लिया है। यह विशेष अभियान 12 जनवरी 2026 (युवा दिवस) से 31 मार्च 2026 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत सरकार एवं राज्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे।
अभियान के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर के पास होगी, जो प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिले की विस्तृत कार्ययोजना बनाएंगे।
🟩 अभियान चार चरणों में चलेगा
🔹 पहला चरण (12 जनवरी से 15 फरवरी)
इस चरण में घर-घर और वार्ड स्तर पर आवेदन एकत्रित किए जाएंगे।
पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्थ वर्कर सहित टीम बनाई जाएगी
सभी आवेदन CM Helpline पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे
🔹 दूसरा चरण (16 फरवरी से 16 मार्च)
इस चरण में क्लस्टर और जोन स्तर पर शिविर लगेंगे।
तहसीलदार, सीईओ जनपद, नगर पालिका अधिकारी नोडल होंगे
प्राप्त आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा
🔹 तीसरा चरण (16 मार्च से 26 मार्च)
ब्लॉक और नगर स्तर पर शिविर आयोजित होंगे
शेष लंबित एवं नए आवेदनों का समाधान होगा
🔹 चौथा चरण (26 मार्च से 31 मार्च)
जिला स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे
प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में
लाभार्थियों को सम्मानपूर्वक हितलाभ वितरण
🟦 नागरिकों को कैसे मिलेगा लाभ?
नागरिक cmhelpline.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर
अपनी सुविधा अनुसार शिविर चुन सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
शिविर में जाकर समाधान और लाभ प्राप्त कर सकते हैं
🟨 व्यापक प्रचार-प्रसार होगा
शासन ने निर्देश दिए हैं कि
मीडिया
सोशल मीडिया
पंचायत एवं नगरीय प्रचार माध्यमों से
हर नागरिक को अभियान की जानकारी दी जाए, ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ ले सकें।
🟩 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित
जो अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान में बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!