नीमच .मनासा। जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत बावड़ा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बरसो पुराने तालाब की कोई पुछ परख नही है इसके चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। एक ओर प्रदेश से लगाकर केंद्र सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके तालाब बना रही है लेकिन दूसरी ओर यहां तालाब सदियों पुराना है। इसमें पानी हमेशा यथावत भरा हुवा रहता है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से इस तालाब में गंदगी पसरी हुई है। गंदगी के कारण यह तालाब सुंदरता की बजाय झाड़ियां एवं गंदगी के बीच अपनी सुन्दरता को खो चुका है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार स्वच्छता को इतना बड़ावा दे रही लेकिन ग्राम पंचायत बावड़ा में जो सदियों पुराना बना तालाब की सुध लेने वाला कोई नही है। यहा तक की पंचायत भवन से लगा हुवा। यह तालाब का पानी पंचायत एवं पुरे गांव की सुन्दरता और सौंदर्यता पर आंसू बहा रहा है। बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में जब वर्षा कम होती थी तब भी उस समय भी इस तालाब में पानी रहता है इस से कई पशु पक्षी जीव अपनी प्यास बुझाते है।ग्रामीणो का इतना तक कहना है कि जिस समय इस तालाब का निर्माण किया गया था उस जमाने में इस तालाब का पानी पीने में उपयोग लिया जाता था। गए वर्तमान में अमृत सरोवर में मनरेगा में फर्जी मस्टर फर्जी मजदूर चल रहे है जब की वहा पहले से ही बड़ा तालाब पहले से खोदा हुआ है और नया अमृत सरोवर में बारिश के पानी लबालब भरा हुआ है और मस्टर के पैसे ले रहे सरपंच सचिव नए बनाए नाले में घटिया निर्माण से लाखो का चूना लगा कर अपनी जेब भरी और नाला घटिया निर्माण के आसू बहा रहा है लेकिन जिम्मेदारों की चूक से आज यह एक बदबूदार तालाब बन चुका है। आज इसी तालाब के गंदे पानी से डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों गांव में फैल रही हैं जिससे गांववासी काफी परेशान हैं। *शयाम नागदा ग्रा.पं सचिव को इस विषय में जानकारी लेने के लिए फोन लगाया परंतु फोन नही उठाया* जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है और मस्टर के पैसे वृद्धा विधवा लाडली बहने के खाते के पैसे थंब लगा कर निकल रहे है पूरी बारिश में मनेगा में भरी बारिश के बाद भी रोड सरोवर पर कोई मजदूर नही ,पानी भरा हुआ , और फर्जी मस्टर फर्जी मजदूर के पैसे डकार गया सरपंच दशरथ पाटीदार सचिव श्याम नागदा और रोजगार सहायक की मिली भगत से हुआ भ्रष्टाचार घटिया निर्माण से भरी जेब जिसकी जांच अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जाकर कार्यवाही की जावे
*जनपद सीईओ* अंजली आंजना का कहना है की इसको दिखवाती हूं गलत होने पर कारवाही करती हूं
ग्राम हिरदेनगर में स्थापित चमत्कारी ॐ श्री मां रुकमणि देवी सदवृत आश्रम मां नर्मदा मंदिर सिद्धपीठ दरबार में मां नर्मदा जन्मोत्सव पर अखंड रामधुन का आयोजन
25/01/2026
शारदीय कांवड़ मेले के सफल संचालन को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एचआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली*
25/01/2026
ग्राम गढ़ी में जीवनदायनी मां नर्मदा जन्मोत्सव पर निकली गई विशाल शोभायात्रा गढ़ी घाट मां नर्मदा तट पर की गई मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित
25/01/2026
आधुनिक चिकित्सा तथा तकनीकी युक्त वेद आई आंखों के हॉस्पिटल का शुभारंभ
25/01/2026
18 व मां सरस्वती पूजन महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न
25/01/2026
वैश्य समाज प्राचीन काल से ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है संस्थापक श्री अशोक अग्रवाल
25/01/2026
शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालांवाली में श्री मोहित कुमार मेहराना निर्वाचन पंजीयन अधिकारी 42-कालांवाली एवं उपमंडल अधिकारी
25/01/2026
केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 पर गैलेंट्री अवार्ड्स और सेवा मेडल की घोषणा की है
25/01/2026
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सिध्य बाबा के मंदिर महूं में भक्ति रस में सराबोर
25/01/2026
ऋषिकेश में आज मैथिली ठाकुर के भजनों से गूंजेगा पंडाल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!