A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

महापौर जी द्वारा बिकास सेवा शुल्क शिविरों का लिया गया जायजा

नागरिकों से बात कर बिकास शुल्क जमा करने को किया प्रोत्साहित

कटनी

नगर की अनाधिकृत कालोनियों में अधोसंरचना विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 3 में पहरूआ स्कूल के पास सहित इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4 के शिवाजी नगर, बालाजी नगर और राम मनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 5 के अहमदनगर में आयोजित होने वाले विकास शुल्क शिविरों का मंगलवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने जायजा लिया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी एवं पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, सरला संतोष मिश्रा भी मौजूद रहीं।

 

निरीक्षण के दौरान महापौर ने शिविरों में नागरिकों द्वारा जमा की गई विकास शुल्क की राशि सहित उपस्थित जनों से शिविरों की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। महापौर नें अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्डो में आयोजित हो रहे शिविरों का एक दिन पूर्व ही वार्ड की गलियों में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए तथा विकास शुल्क की गणना संबंधी संपूर्ण जानकारी पूर्व से शिविर में उपलब्ध हो ताकि नागरिकों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।महापौर श्रीमती सूरी ने निरीक्षण के दौरान वार्डो के नागरिकों से भी संवाद कर आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी उन्हे दी जाकर शिविरों का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। महापौर ने कहा कि शिविरों का सही परिणाम तभी प्राप्त होगा जब नागरिक स्वेच्छा से सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर अपनें- अपने हिस्से की विकास शुल्क की राशि शिविरों में जमा करेंगे। विकास शुल्क की राशि प्राप्त होने के पश्चात संबंधित वार्डों की अनधिकृत कालोनियों में नियमानुसार चरणबद्ध तरीके से सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य मूलभूत अधोसंरचना विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को और भी बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण एवं विकास की दिशा में वार्डो में शिविरों का आयोजन निगम प्रशासन का महत्वपूर्ण कदम है।

कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!