उत्तर प्रदेशबस्ती

मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग:आईजी बस्ती को सौंपा प्रार्थना पत्र

पुलिस धाराओं को हल्का करने की कर रही कोशिश

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग:आईजी बस्ती को सौंपा प्रार्थना पत्र, दो अभियुक्त फरार।।

कप्तानगंज बस्ती-यूपी 

01 नवंबर 25

बस्ती में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अवस्थीपुर (महुवारे) गांव की निवासी धनवन्ता देवी ने अपने बेटे रामअवतार के साथ हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।

प्रार्थिनी धनवन्ता देवी ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष कप्तानगंज और विवेचक की मिलीभगत से मामले के अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर विवेचना में पक्षपात का आरोप लगाया है।

प्रार्थना पत्र के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को अखिलेश, मुलायम यादव, अजय, जंगबहादुर, रामशंकर सहित दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर साजिश रचकर उनके बेटे रामअवतार की पिटाई की थी। इस घटना में रामअवतार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

🔥 पुलिस धाराओं को हल्का करने की कोशिश कर रहे—

घायल रामअवतार को कैली मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई थी। इस मामले में कप्तानगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। धनवन्ता देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि विवेचक वीरेंद्र कुमार राय थानाध्यक्ष के दबाव में आकर अभियुक्तों के नाम हटाने और धाराओं को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उल्टे उनके बेटे के खिलाफ बयान दर्ज कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!