
जयपुर 23जनवरी
हनुतपुरा क्षेत्र में आज सवेरे तेज हवा के साथ में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
शुक्रवार सुबह जल्दी ही तेज़ हवाएं चलने लगी। आसमान में बादल गरजने लगे और फिर बारीश होने लगी। जिससे रबी की फसल में बहुत ही अच्छा फायदा हो जायेगा।
शाहपुरा, मनोहरपुर,खेजरोली, गोविन्दगढ, जालसू, आमेर, चौमूं सहित जयपुर शहर में भी मावठ से फसलों में बहुत लाभ हुआ है। हालांकि सर्दी भी बढ़ गई है। किसान साथी बहुत खुश नजर आए।
आज बसंत पंचमी के दिन विवाह आदि समारोह भी चल रहे हैं जिसमें बरसात से परेशानी का सामना करना पड़ा है।
बादलों की जबरदस्त गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी गिरी है।बरसात तीन घंटे तक रुक रुक कर चलती रही।







