A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

मुंबई का मेयर BJP से होगा, नहीं तो…; सुधीर मुनगंटीवार की शिंदे की शिवसेना को सीधी चेतावनी

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
संपूर्ण राज्य की जिसपर नजर है वह मुंबई महानगर पालिका पर मेयर की कुर्सी किसकी होगी । हालांकि मुंबई महानगरपालिका चुनाव में BJP सबसे ज़्यादा 89 सीटें जीतकर अपने सपने के करीब पहुंच गई है, जिसने राज्य का ध्यान खींचा है, लेकिन ऐसी संभावना है कि मुंबई मेयर के चुनाव में देरी हो सकती है क्योंकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। मुंबई में मेयर पद के लिए आरक्षण की घोषणा हो चुकी है और सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षण की घोषणा हो चुकी है। इसलिए, यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि मुंबई महानगरपालिका में मेयर BJP का होगा या शिवसेना का, क्योंकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि सिर्फ महायुति का ही मेयर होगा। हालांकि, अब BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने साफ कर दिया है कि मेयर BJP का ही होगा।
मुंबई मेयर पद पर BJP ने दावा किया है और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी मेयर या स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन पद पर दावा किया है। ऐसे में, दोनों पार्टियों के बीच अंदरूनी बातचीत और झगड़े सुलझे बिना जॉइंट ग्रुप रजिस्ट्रेशन की उम्मीद कम है। इसलिए, ग्रुप रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया में तेज़ी आने की उम्मीद है। इस बीच, BJP के सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मेयर पद को लेकर अपनी साफ राय जाहिर की है और शिवसेना शिंदे ग्रुप को सीधे चेतावनी दी है। मुनगंटीवार ने मेयर पद को लेकर अपनी राय बताते हुए कहा, “उभाठा को मेयर बनाना कोई दूर की बात नहीं है, अगर मेयर चुना गया तो BJP का होगा, नहीं तो हम विपक्ष में बैठेंगे।” उन्होंने यह भी साफ किया कि BJP नगरसेवकों को किसी दूसरी पार्टी का मेयर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए, मुनगंटीवार ने शिंदे सेना को सीधे चुनौती दी है।
BJP और शिवसेना के नगरसेवकों का ग्रुप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से मेयर का चुनाव टाल दिया गया है। मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर पद के लिए रिजर्वेशन की घोषणा के बाद 31 जनवरी को वोटिंग प्रोसेस कराने का फैसला किया गया था। हालांकि, अब सभी मुश्किलों को देखते हुए नए मेयर का चुनाव फरवरी में होने की संभावना है। नगर निगम चुनाव के बाद 27 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए नॉमिनेशन पेपर फाइल किए जाने थे। एडमिनिस्ट्रेशन ने 31 जनवरी को मेयर चुनाव का विज्ञापन देने की भी तैयारी कर ली थी। हालांकि, पता चला है कि यह पूरा प्रोग्राम टाला जा रहा है। एडमिनिस्ट्रेशन ने साफ किया है कि ग्रुप रजिस्ट्रेशन पूरा न होने की वजह से मेयर चुनाव प्रोग्राम टालना पड़ा है। BJP और शिवसेना गठबंधन को लेकर जॉइंट ग्रुप बनेगा या नहीं, इस पर अभी भी कोई क्लैरिटी नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!