
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार संदीप सिंह रघुवंशी
पीथमपुर ने बेटमा और इंडोरामा के पास ग्राम मेठवाड़ा में पुलिया पर नीचे लटक रहे हाई इंटेंशन लाइट के तारों से सांवरिया डीजे घाटाबिल्लौद के मालिक-ड्राइवर की दर्दनाक मौत 😡
📢 यह सिर्फ एक हादसा नहीं — प्रशासन, विद्युत विभाग और रोड निर्माण कंपनी की स्पष्ट लापरवाही का नतीजा हैविद्युत विभाग और रोड निर्माण कंपनी की स्पष्ट लापरवाही का नतीजा है। श्री रघुवंशी ने कहा कि आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे? और जिम्मेदारों पर कब होगी कार्रवाई? संभाग आयुक्त इंदौर एवं जिला प्रशासन इंदौर से जांच कर दोषियों के ऊपर कारवाई करने मांग की है







