उत्तर प्रदेशमहोबालखनऊ

योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का ऐक्शन, महोबा के जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड

।। योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का ऐक्शन, महोबा के जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड।।

 लखनऊ यूपी ।।   यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। इसी नीति के तहत सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी कार्रवाई कर दी।भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री ( स्वतंत्रत प्रभार) आबकारी एवं मध् निषेध विभाग द्वारा महोबा जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

जनपद महोबा में तैनात राजेंद्र प्रसाद वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत लिए जाने से संबंधित वीडियो दिनांक 26/08/2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए मैंने जिलाधिकारी महोबा द्वारा जांच कराई। जांच में जिला आबकारी अधिकारी, महोबा प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। उक्त क्रम में राजेंद्र प्रसाद वर्मा के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है। भ्रष्टाचारियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। जो भी भ्रष्टाचार करते हुए पाया जाएगा उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!