
P कल छिंदवाड़ा में रंग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसका समापन दशहरा ग्राउंड में भारी संख्या में युवाओं के द्वारा रंग गुलाल से सतरंगी डीजे की धुन में रंग पंचमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट पुष्पा पुष्पराज छिंदवाड़ा में विशेष अतिथि के रूप में आए उनके साथ कई सहायक सलाहकार भी छिंदवाड़ा आए थे
डीजे एवं रंग लाल की विशेष धुन में युवाओं ने जमकर डांस एवं तिलक के लगाएं
यह नजारा जिसे भी देखा मंद मुक्त हो गया अल्लू अर्जुन पुष्पराज के डायलॉग को देखने के लिए भारी संख्या में दो तरह से युवाओं एवं शहर की युवा वर्ग शामिल हुए वृंदावन एवं मक्का की तर्ज पर एवं उनके गीत में युवाओं में जमकर लगाए