A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र
Trending

रबी फसलों के लिए कुकडी परियोजना से पानी छोड़ना शुरू जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के निर्देश

रबी फसलों के लिए कुकडी परियोजना से पानी छोड़ना शुरू
जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के निर्देश
अहिल्यानगर, दि. 27 — रबी मौसम की फसलों के लिए किसानों की बढ़ती पानी की मांग को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री श्री. राधाकृष्ण विखे पाटील ने कुकडी परियोजना से पानी छोड़ने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार 26 दिसंबर से पानी छोड़ा जाना शुरू हो गया है तथा आगामी 40 दिनों की विस्तृत योजना जल संसाधन विभाग द्वारा तय की गई है।
नगरपालिका चुनाव की आचार संहिता के कारण नहर सलाहकार समिति की बैठक नहीं हो सकी थी। लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंत्री श्री. विखे पाटील ने तत्काल पानी छोड़ने के निर्देश प्रशासन को दिए। इस निर्णय से पुणे (आंबेगांव, शिरूर, जुन्नर), सोलापुर (करमाळा) और अहिल्यानगर (कर्जत, श्रीगोंदा, पारनेर) जिलों के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।
रबी फसलों को समय पर और पर्याप्त पानी उपलब्ध हो, इसके लिए 40 दिनों की सख्त और सुनियोजित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में कुकडी परियोजना में 26 टीएमसी पानी का भंडारण उपलब्ध है। उपलब्ध जल का उपयोग पेयजल और कृषि के लिए समानता के सिद्धांत पर किया जाएगा।
मंत्री श्री. विखे पाटील ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी की किसी भी प्रकार की बर्बादी न हो तथा नहर के अंतिम छोर (टेल एरिया) के गांवों तक भी पानी पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
#RadhakrishnaVikhePatil #KukadiProject #Farmers #Irrigation #RabiSeason
#Ahilyanagar #Pune #Solapur #WaterRelease #Agriculture #Maharashtra

Back to top button
error: Content is protected !!