A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़नागपुरमहाराष्ट्र

राज्य स्तरीय रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगा अवसर

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रायपुर में आयोजन की योजना


++++++++++++++++++++++++++++ रविवार 07 सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होने वाले है। रोजगार मेला आयोजन को लेकर तारीख अभी तय नहीं की गई है , संभावना है कि अगले महिने अक्टूबर के दूसर सप्ताह में इसका आयोजन छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐस् पहली बार होगा जबकि कंपनियों को ऑनलाइन पद एवं योग्यता देखने का अवसर दिया जायेगा। मालूम हो कि छत्तीसगढ राज्य स्थापना के बाद पहली बार छत्तीसगढ के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के मार्गदर्शन में वर्ष 2002 में बड़े स्तर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ राज्य में रोजगार मेला आयोजित होने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक करीब 114 कंपनियों ने आठ हजार वेकेंसी की जानकारी रोजगार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर लोड कर चुकी है। एक अनुमान के अनुसार अभी करीब दो हजार वेकेंसी और आने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौकरियां देने वाली कंपनियां हास्पिटल से लेकर आईटी क्षेत्र तक की हैं। जानकारी अनुसार इसमें दसवीं से लेकर इंजीनियरिंग तक के विभिन्न पद निकाले गए हैं। जानकारी अनुसार इनमे वेतन करीब आठ हजार रूपय से लेकर चालीस हजार रूपय मासिक तक हैं। ईच्छुक आवेदक आवेदन ऐसे कर सकते हैं-:http://www.erojgar•cg•gov•in पर जाकर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन पर क्लिक करें। यदि आपका रोजगार पंजीयन नंबर पहले से मौजूद है तो उसे डालते हुए अपना आवेदन पत्र भरें। यदि आपके पास रोजगार पंजीयन नंबर नहीं है तो फिर मोबाईल नंबर से ओटीपी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। राज्य स्तरीय रोजगार मेले के लिए आईडी-मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड या ओटीपी के द्वारा भी ई रोजगार पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके पश्चात रिक्तियों के चयन का मैसेज प्राप्त होगा, फिर अपनी योग्यतानुसार रिक्तियों का चयन करके सेवा करना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में – एटीसी प्राइवेट लिमिटेड , जिंदल स्टील, सतलज टेक्सटाइल मिल्स, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, जुबिलिएंट फूड वर्क्स, अपोलो फार्मेसी, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस, एयरटेल पेमेंट बैंक जैसी नामी कंपनियां भाग ले रही हैं। यदि आपके पास रोजगार कार्यालय का पंजीयन नहीं है तो रोजगार मेले में -ईरोजगार पोर्टल पर अपने मोबाईल फोन के ओटीपी की सहायता से आप सीधे ऑनलाइन पंजीयन करवा सकता हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार रोजगार मेले में केवल इंटरव्यू लिये जायेंगे, इसमें कंपनी आपकी योग्यता एवं दक्षता की परख करेगी। कंपनियों ने ईरोजगार पोर्टल पर हर वेकेंसी के सामने उम्र सीमा निर्धारित कर रखी है। रोजगार मेले में आवेदन से लेकर नियुक्ति होने तक कोई भी शुल्क देय नहीं है। जानकारी के अनुसार कुछ कंपनियां आपसे बॉड भरवा सकती हैं, किन्तु वे इसके लिए पहले से आपको सूचित करेगी। जानकारी अनुसार नई कंपनियों रोजगार का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ राज्य से बाहर भी रखा है , अधिकतर कार्यक्षेत्र राज्य अथवा शहरों से हैं

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!