
चित्रसेन घृतलहरे, 10 नवम्बर 2025//कलेक्टर डॉ कन्नौजे का रात 10 बजे औचक निरीक्षण — अधीक्षक, चौकीदार पर गिरी गाज,50 सीट वाले छात्रावास में केवल 8 छात्र मिले उपस्थित, बच्चों ने बताई थाली की कमी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने रविवार देर रात करीब 10 बजे तहसीलदार आयुष तिवारी के साथ सरसीवा स्थित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ सामने आईं।
कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात कर उनके रहने, खाने और पढ़ाई की स्थिति जानी। निरीक्षण के वक्त 50 सीटर छात्रावास में मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि अधीक्षक और चौकीदार दोनों अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि खाने के लिए थाली तक नहीं है। इस पर डॉ कन्नौजे ने संबंधित अधिकारी को सभी व्यवस्थाओं की जाँच कर बिंदुवार रिपोर्ट एवं सुधार के बाद की फोटो प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि प्री मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक भूषण रॉय और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक नरेंद्र कुमार साहू हैं। कलेक्टर के इस रात में औचक निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।








