
रोहट- क्षेत्र के गढ़वाड़ा ग्राम में पर्यावरणीय स्वीकृति पर जन सुनवाई का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध
क्षेत्र के गढ़वाड़ा ग्राम में पर्यावरणीय स्वीकृति पर जन सुनवाई का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, जन सुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने बजरी खनन लीज को बताया गलत, बांडी नदी में पाली की औद्योगिक ईकाईयों के प्रदूषित जल से कृषि भूमि बंजर होने का आरोप, पहले से ही खड्डों में भरा दूषित पानी, महामारियों का बढ़ा खतरा, गढ़वाड़ा, जैतपुर, सज्जनपुरा, धौलेरिया जागीर व शासन के ग्रामीणों का विरोध, बजरी लीज रद्द करने की मांग को लेकर रोहट SDM पूरणकुमार को सौंपा ज्ञापन, बिना पर्यावरणीय अध्ययन के लीज प्रस्तावित करने का आरोप, गढ़वाड़ा व धौलेरिया जागीर की लीज रद्द नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी, इस दौरान गंगादान, प्रभूदान नागसी, Retd Exen हरिमोहन चारण, मेहरदान, प्रशासक प्रकाशराम, माधाराम, मेलाराम, कालूसिह गढवाड़ा, रामलाल, अर्जुनसिंह, प्रवीणदान, रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद







