
अजीत मिश्रा (खोजी)
लूट व अपहरण करने वालों में से एक आरोपी गिरफ्तार शेष आरोपी अभी भी फरार।
लालगंज बस्ती । भाजपा नेताओं के सम्बोधन में आप हर बार यही सुनते आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है मगर जनपद में जिस तरह दिन दहाड़े लूट हत्या जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति अपराधियों का सफाया करने कि बात करते हैं मगर देखा जाए तो जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और जनता अपने आप को ठगी हुई समझ रही है। बहरहाल कुछ मामलों में अपराधों का खुलासा हो जाता है मगर ज्यादातर अपराधों में पुलिस वर्षों से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के अलावा अपराधी कौन है इसका खुलासा नहीं कर सकी है । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 240/2025 धारा 127(2), 308(5), 352, 351(3), 115(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पुत्र स्वर्गीय राम सुरेश साकिन चौबाह उम्र 24 वर्ष थाना लालगंज जनपद बस्ती को ग्राम तेनुआ मोड़ से आज बुधवार को घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो UP 51 BA 8221 सहित सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
















