A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

लैब टेक्नीशियन शालिनी पनाडिया बहरी की हुई भावमिनी विदाई समारोह….

लैब टेक्नीशियन शालिनी पनाडिया बहरी की हुई भा वमिनी विदाई समारोह….

बहरी…. हर इंसान की चाहत होती है की वह अच्छा इंसान बने और साथ ही उसको सम्मान मिले लोग उसके काम और उसके व्यवहार को याद रखे।नौकरी में अपनी पहचान बनना हर इंसान की चाहत होती है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी में पदस्थ लैब टेक्नीशियन शालिनी पनाडिया का स्थांतरण बहरी से जिला अस्पताल सिंगरौली के लिए हो गया है।जिसके बाद आज बहरी अस्पताल में स्टॉप और आशा कार्यकर्ता के मौजदगी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पार उपस्थिति रहे चिकित्सा अधिकारी बहरी ने उज्वल भविष्य की कामना एवम गणमान्य नागरिक,आशा कार्यकर्ता ने भी वस्त्र श्री फल देकर सम्मान पूर्वक विदाई की।वही पर स्टॉप ने कहा कि जो की 3 साल का कार्यकाल रहा वो जो आत्मीयता एवम लगाव समय के अनुसार चाहे स्टॉप क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि में बराबर रहा है।इनके साथ साथ हर स्टॉप इनके कार्य की सराहना करते हुए शुभकामन्ये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वही पार शालनी पनडिया ने कहा की बहरी क्षेत्र के लोगो वा स्टॉपो का बराबर से सहयोग प्राप्त हुआ है, वो हम कभी न भूलने बाला पल रहा है,मेने सिर्फ 3 साल के दरमियान जो सेवा दिया सभी का बेहतर सहयोग मिला
मौके पर उपस्थिति रहे सुमित्रा पटेल नर्सिंग ऑफिसर,सोनम गौतम नर्सिंग ऑफिसर, कमलेश जायसवाल, सीताशरण तिवारी,माया वर्मा , सुभाष तिवारी,रजनीश तिवारी ,प्रिंस एवम साथ साथ आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही है

Back to top button
error: Content is protected !!