A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

लोकदेवता रामदेवरा जा रहे पैदल जातरूओ के हाथ में रेडियम रिफलेक्टर बेल्ट लगाए गए,

लोकदेवता रामदेवरा जा रहे पैदल जातरूओ के हाथ में रेडियम रिफलेक्टर बेल्ट लगाए गए,
युवा शक्ति बहाने न बनाए बल्कि यातायात नियमों का पालन कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, उम्मेद सिंह
पाली:शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल पवार के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन विभाग पाली आरटीओ अर्जुन सिंह, नंजीराम गुलसर एवं जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन मुथू कुमार के संयुक्त तत्वावधान में निर्देशानुसार प्रतिदिन चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की कड़ी में स्थानीय गाजनगढ़ टोल प्लाजा पर कार्यक्रम में आज शनिवार को टोल मैनेजर पवन कुमार की उपस्थित में सैंकड़ों रामदेवरा जा रहे भक्तो के बैग पर रेडियम स्टिकर एवं उनके हाथों में रेडियम बेल्ट लगाए। सीएसआर प्रबंधक फिरोज खान ने बताया कि वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हमारा उद्देश्य लोगो के मानव जीवन के मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके। इस मौके पर आम जन एवं रामदेवरा जा रहे शीतल जल के साथ चाय वितरित किया गया इस मौके पर शिफ्ट इंचार्ज उम्मेद सिंह, सहित रितिक, मोहित, विजय, नुसरत ख़ान मौजूद रहे
कार्यक्रम स्थल गाजनगढ़ टोल
दिनांक:10/08/2024

Back to top button
error: Content is protected !!