
चित्रकूट 14 जनवरी 2026
वनवासियों के बीच हुआ समरसता खिचड़ी भोज
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट धौरहापुरवा मानिकपुर में वनवासियों और जरूरतमंदों के बीच भजनाश्रम के प्रबंधक रामऔतार यादव , केशव प्रसाद यादव पूर्व सदस्य उपभोक्ता फोरम , आरके शर्मा पूर्व पुलिस निरीक्षक, अमित यादव एड. शंकर प्रसाद यादव सभासद , प्रखर यादव एंड., ने जाकर खिचड़ी और तिल के लड्डुओं का प्रसाद , पूड़ी – सब्जी चटनी का प्रसाद वितरित करके खुद भी वहां प्रसाद ग्रहण किया ।
बालक बालिकाओं को पतंग व डोरी तथा आलू के चिप्स भी बांटे जिसे पाकर बच्चों में खुशी की लहर दिखी ।
करीब 350-400 जरूरतमंद वनवासियों के मध्य हम लोगों को इस आयोजन में रघुवीर प्रसाद पाटौदिया, संतोष देवी , वंदना भीमराज, रवी पटेल , अन्न पूर्णा महावीर मोहता, तारा चौधरी , ललिता देवी , हनुमान शर्मा , प्रीती आशीष पोद्दार, शकुंतला बजाज , महेश ,संगीता देवी वंग, भागीरथी , शकुंतला बजाज ,ललिता शर्मा , अशोक चौधरी व मधु जी ने सहयोग किया। ट्रस्ट के इस कार्य की लोगों ने सराहना की ।






