
*वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*
संभल की घटना को लेकर के फिरोजाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सडको पर उतरे,शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने किया पैदल मार्च, एसपी सिटी ने बताया कि धर्म गुरुओं से बात की जा रही है, संभल की घटना को लेकर के पुलिस पूरी तरह से चौकन्निया और सतर्क है,
इसी क्रम को लेकर फिरोजाबाद के सभी थाना प्रभारी के साथ आज फिरोजाबाद जिले में जैन मंदिर से लेकर सेन्टर चौराहे,, गंज चौराहा,, शास्त्री मार्केट,, घंटाघर,, नालबंद चौराहा व मुस्लिम क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*










