
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। गोटवा में उखाड़ी गई अवैध आरा मशीन को चलाने की फिराक में जुटा संचालक राम किशोर।।
👉 वन विभाग द्वारा पिछले वर्ष भी कई बार उखाड़ी गई थी राम किशोर की अवैध आरा मशीन
👉 वन विभाग बस्ती सदर व चौकी प्रभारी फुटहिया की मिली भगत से अवैध मशीन का नहीं रुक रहा संचालन।
👉 वन विभाग बस्ती सदर की शिथिलता से अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर क्षेत्रों में कराता है अवैध पेड़ों की कटान।
बस्ती-यूपी ।। वन रेंज बस्ती सदर के अंतर्गत गोटवा बाजार के उत्तर में अवैध आरा मशीन कई वर्षों से वन विभाग बस्ती सदर व नगर पुलिस की मिली भगत से संचालित हो रही थी। सोशल मीडिया पर अवैध आरा मशीन की खबर वायरल होते ही वन विभाग बस्ती सदर ने अवैध आरा मशीन को उखाड़ कर वन रेंज बस्ती सदर कार्यालय पर ले गई है । अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर पुनः उखाड़ी गई गोटवा में अवैध आरा मशीन को संचालित करने के प्रयास में जुटा है ।
आपको बता दे कि गोटवा में अवैध मशीन के संचालन होने पर अवैध आरा मशीन के खिलाफ पिछले वर्ष भी कई बार सम्मानित समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी और वन विभाग की टीम ने दो-तीन बार अवैध आरा मशीन को उखाड़ कर वन रेंज बस्ती सदर कार्यालय पर ले गई थी एवं अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर को चेतावनी दिया था कि भविष्य में अवैध आरा मशीन का संचालन ना हो । अवैध आरा मशीन का संचालन होने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था । सूत्रों की माने तो गोटवा में राम किशोर के अवैध आरा मशीन का संचालन कई महीनों तक बंद था लेकिन धीरे – धीरे अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर ने बस्ती सदर वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों व चौकी प्रभारी फुटहिया को प्रतिमाह सुविधा शुल्क देने का लालच देकर पुनः अवैध मशीन का संचालन कर रहा था । कई सम्मानित समाचार पत्रों में अवैध आरा मशीन के संचालन की खबर प्रकाशित होने पर उड़ाका दल की टीम ने रामकिशोर के अवैध आरा मशीन को उखाड़ दिया है और भविष्य में अवैध आरा मशीन के संचालक को न करने की चेतावनी दिया है । वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर से कहा है कि उखाड़ी गई अवैध आरा मशीन के पुनः संचालन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । सूत्रों के मुताबिक अवैध आरा मशीन संचालक रामकिशोर पुनः अवैध आरा मशीन को संचालित करने के प्रयास में जुटा है और वन विभाग बस्ती सदर व नगर पुलिस को प्रतिमाह सुविधा शुल्क देने की लालच दे रहा है । इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि किसी भी हाल में उखाड़ी गई अवैध आरा मशीन का संचालन नहीं होगा यदि उखाड़ी गई अवैध आरा मशीन का संचालन होता है तो सूचना मिलने पर जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।