
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गया श्री मदन किशोर कौशिक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सचिव श्री अरविन्द कुमार दास द्वारा उपलब्ध कराये गये Para-Legal Volunteers के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिला पदाधिकारी गया के द्वारा आवश्यक बैठक आज दिनांक-04.09.2025 को 11:00 बजे पूर्वाहन से की गई जिस दौरान Para-Legal Volunteers को आयोग के निदेशों से अवगत कराया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़