A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी चौक दालमंडी में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित, गलियों ने फैला मलबा..

वाराणसी चौक दालमंडी में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित, गलियों ने फैला मलबा..

वाराणसी चौक दालमंडी में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित, गलियों ने फैला मलबा..

चन्दौली

वाराणसी चौक दालमंडी में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित, गलियों ने फैला मलबा..
वाराणसी चौक दालमंडी में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित, गलियों ने फैला मलबा..

वाराणसी, 13 नवंबर। वाराणसी के दालमंडी में चौक मोड़ की ओर से ध्वस्त की जा रही दुकानों का क्रम गुरुवार को भी जारी रही। दुकानों के ध्वस्तीकरण के बाद दालमंडी गली में मलबा फैलने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।वहीं लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग की ओर से चार और दुकानों के ध्वस्तीकरण के लिए क्रॉस चिन्ह लगाया गया है। इसके बाद गली में दुकानों के पास वाहनों को रोकने के लिए अब बोर्ड लगा दिया गया है।

 

वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक वर्मा के अनुसार दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोका नहीं जा सकता। जिन मकानों का मुआवजा दिया जा चुका है, उन्हें तोड़ा जा रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी। चौक की ओर से दुकानों के ध्वस्तीकरण का कार्य जारी है।

वहीं दूसरी ओर लंगड़ा हाफिज मस्जिद की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अफजल के मकान पर नोटिस चस्पा की गई है। इसके बाद उस तरफ की कपड़ा दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के लिए हम आगे बढ़ेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!