A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

वार्ड वासियों द्वारा सभासद वाजिद मलिक को फूल माला पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित*

*देवबंद:- आज नगर के मौहल्ला पठानपुरा में समाज सेवी अफज़ल बेग के आवास पर आज एक प्रोग्राम का आयोजन कर वार्ड 17 के सभासद डां वाजिद मलिक को किया गया सम्मानित ! वार्ड वासियो ने फूल मालाए शाल और सम्मान पत्र देकर सभासद को किया सम्मानित ! इस दौरान अफज़ल बेग ने कहा जिस प्रकार डां साहब वार्ड में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य तो करा ही रहे है विकास कार्यो के साथ- साथ – वह सरकार कि ओर से नगरपालिका में जो भी योजना आती है उसे वार्ड के घर -घर तक पहुंचाने और उस योजना का लाभ वार्ड वासियों को पहुंचाने का कार्य करते है उनकी इस महनत और लग्न को अनदेखा नहीं किया जा सकता जब जब वार्ड के किसी भी व्यक्ति को डां साहब कि ज़रूरत पड़ी तो वह उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े दिखाई दिए जिसके लिए वो सम्मान के पात्र है! वहीं डां वाजिद मलिक वार्ड वासियो के इस सम्मान को पाकर भावुक हो गये उन्होने कहा आज जिस प्रकार मुझको अफज़ल भाई के आवास पर वार्ड वासियों ने जो सम्मान देने का काम किया है मैं इस पल को हमेशा याद रंखूगा उन्होने कहा आगे भी वार्ड मे लगातार विकास कार्य जारी रहेगें उन्होने कहा मैं वार्ड वासियों कि हर समस्या और सुख -दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा! इस दौरान महमूद चौधरी, अफज़ल बेग, गुलफाम त्यागी, डां जुलफक्कार, नदीम, दानिश खांन, रफी खान, फैज़ान, शहनवाज, अयान चौधरी, काशिफ सल्मानी, मोहसिन मलिक आदि मौजूद रहे!

Back to top button
error: Content is protected !!