A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

विवि में एलएलबी की पढ़ाई शुरू करने की मांग तेज

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में एलएलबी की पढ़ाई न होने से छात्र-छात्राओं को दूसरे विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अधिक खर्च देने के साथ ही सुरक्षा का भी डर रहता है। छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मांग की है कि विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई शुरू कराई जाए।
विश्वविद्यालय ने 2024 में अपना आठवां दीक्षांत समारोह मनाया है। इसमें कई क्षेत्र के बच्चों को उपाधि देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में कई प्रमुख विषयों की पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को अन्य जिले व विश्वविद्यालय में जाना पड़ता है, जबकि जिले में इसकी व्यवस्था नहीं होने से उन्हें समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।।विश्वविद्यालय से ही जुडे़ बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर व संतकबीरनगर के महाविद्यालयों में एलएलबी की पढ़ाई होती है, लेकिन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय व उससे जुडे़ जिले के अन्य महाविद्यालयों में एलएलबी की पढ़ाई नहीं होती है।

छात्रों ने इस दिशा में राज्यपाल को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भी एलएलबी की पढ़ाई शुरू हो जाए। इससे वर्ष में सैकड़ों बच्चों को जिले से बाहर पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!