
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद मे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं अपराधियों की गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे हैं अभियानों के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत लूट के अभियोग में वांछित या फरार चल रहे एक शातिर अपराधी के ऊपर 25 हजार पुरस्कार घोषित किया गया जिसका नाम अनमोल त्यागी उर्फ अमृत पुत्र प्रमोद त्यागी दयाल मार्केट मौ0 पट्टी हरनाम सिंह कस्बा व थाना शयाना जनपद बुलंदशहर का रहेने वाला है आमजन से अपील की जाती है कि यदि इस अपराधी के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को ( जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़-9454405126,यूपी 112-9044254829एवं थाना प्रभारी बहादुरगढ़-9454403408)पर दें! सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा