
निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने कहा है कि शासन की योजनाओं एवं शासकीय संस्थाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि शासकीय संस्थाओं का संचालन गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के दल द्वारा पंचायतों में भ्रमण के दौरान शासकीय संस्थाओं में मिली व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पंचायतों में शासकीय संस्थाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत में संचालित शासकीय विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत कार्यालयों की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान मिले अनुभव साझा करते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के साथ-साथ अनियमितताओं एवं कमियों की जानकारी भी प्रस्तुत की।
मूलभूत सुविधाओं में कमी पर तत्काल सुधार के निर्देश
कलेक्टर ने निरीक्षण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं में मूलभूत सुविधाओं की कमी पाई गई है, वहां तत्काल सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की लगातार निगरानी करें। लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष फोकस
कलेक्टर ने विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे नाश्ता एवं भोजन की नियमित गुणवत्ता जांच की जाए। स्व-सहायता समूह द्वारा प्रदत्त भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित समूह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
स्वास्थ्य केंद्र और राशन दुकानों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नियमित रूप से खोलने तथा हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्षेत्र में रहकर जिम्मेदारी निभाने के निर्देश
कलेक्टर ने पंचायत स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में रहकर शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं और शासकीय संस्थाओं के संचालन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






