A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरभीलवाड़ा

शाहपुरा में वर्कशॉप से घरेलू गैस के 13 सिलेंडर जप्त किया

राज्य सरकार द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में शाहपुरा जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर रसद विभाग द्वारा आज शाहपुर कस्बे में जहाजपुर रोड पर कार्रवाई की गई l कार्रवाई में धरती देवरा मंदिर के सामने स्थित सुनील बेरवा की वर्कशॉप पर अवैध रूप से भंडार किए गए 13 घरेलु गैस सिलेंडर मय 152.3 kg LPG गैस जब्त किए गए l सुनील के कब्जे से गाड़ियों में अवैध रूप से घरेलू गैस ट्रांसफर करने की दो रिफ़लिंग मशीन भी जप्त की गई l सुनील के विरुद्ध घरेलू गैस का अवैध भंडारण एवं रिफ़लिंग की शिकायत प्राप्त हो रही थी l जांच दल में अमरेंद्र कुमार मिश्रा डीएसओ राजेश बंसल, ईओ बंदना मीना ईआई एवं अन्य प्रवर्तन कार्मिक शामिल थे l

Back to top button
error: Content is protected !!