A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शाहपुर एस डी एम को जानकारी देने के बाद भी नहीं हटा बस स्टैंड के सामने से अतिक्रमण कर रखा लोहे का ठेला

शाहपुर । नगर परिषद् शाहपुर के बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण कर रखा लोहे का ठेला शाहपुर एस डी एम साहब को जानकारी देने के बाद भी नहीं हटा इस तरह शाहपुर नगर परिषद् में एक नहीं कितने ठेले अतिक्रमण कर शाहपुर बस स्टैंड के आसपास ओर एस बी आई बैंक के आसपास हो गया मगर प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करना शासन प्रशासन कि मिली भगत कि और आसार करता है इसी तरह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होना और कार्रवाई नहीं करना से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे है शाहपुर में फारेस्ट आफिस से लेकर मोतीढाना तक हाइबे रोड कि दोनों ओर अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानें लगा ली गयी मगर कार्रवाई नहीं दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है जबकि बेंतुल में पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक हुए अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है मगर शाहपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होना ओर रोज अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर ठेला खड़ा करने कि अब बेंतुल कलेक्टर से शिक़ायत होगी अतिक्रमण को लेकर कल हमने हमने शाहपुर एस डी एम साहब से फोन पर शिकायत कि तो उनका कहना था अभी दिखाता हूं मगर नहीं दिखाया उन्होंने भी पुर्व एस डी एम कि तरह यही कहा अभी दिखाता हूं मगर उनका अभी एक दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आया शाहपुर में यह लोहे का ठेला रविवार कि रात्रि में किसी बटके के द्वारा रखा गया जो  गोडी बरबटपुर का निवासी है बस स्टैंड के सामने नगर परिषद् कि दुकान के साईड में ठेला रखें जाने कि  जानकारी के लिए हमने दोबारा शाहपुर एस डी एम को फोन लगाया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!