A2Z सभी खबर सभी जिले की

शाहपुर नगर परिषद् में सड़कों पर मवेशियों का जमावडा

शाहपुर में सड़कें मवेशियों के हवाले

 

शाहपुर। नगर परिषद् द्वारा शहर कि गलियों मुक चौंक चौराहों पर घुम रहें आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान मात्र खानापूर्ति नजर आ रहा है पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजंने कि बात शाहपुर नगर परिषद् सी एम ओ कर रहे हैं वहीं दुसरी और नगर के चौक चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावडा आज भी लगा हुआ है सीएम ओका दावा कि तीस से चालीस गायों को पकड़कर गोसाला भेजा गया है वहीं कुंडी गोशाला कि संचालिका का कहना है कि केवल १४ मवेशी ही गोशाला पहुंचे हैं शहर के बस स्टैंड पुराने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पतोवापुरा रोड पर आवारा मवेशियों का जमावडा लगा हुआ है वहीं प्रमुख मार्गों पर जाम कि स्थित बन जाती है खासकर बरसात के दिनों में समस्या ज्यादा होती है पशुओं के कारण सड़क पर जाम लग जाता है आए दिन वाहन चालक मवेशियों कि चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जानकारों का कहना है नगर परिषद् के पास काजी हाउस नहीं होने के कारण समस्या ओर ज्यादा हो रही है धर पकड के बाद भी मवेशी सड़कों पर दौड आते हैं स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण यह अभियान से बेअसर साबित हो रहा है वहीं शाहपुर नगर परिषद् सी एम ओ को कोई भी समस्या बताओ तो उनके पहले उनकी नगर परिषद् के कर्मचारी बजट नहीं होने का रोंना रोते रहते हैं जानकारी के लिए जब भी शाहपुर सी एम ओ को फोन लगाओ वो फोन नहीं उठाते हैं ओर उठा भी लेते हैं तो कहते हैं अभी दिखाता हूं मगर उनका अभी कभी नहीं आता है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!