A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शिक्षा या व्यापार।निजी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर कलंक

शिक्षा 12 वीं पास ,उपस्थिति लगा रहे बीएड डिग्री धारक के नाम की।

  • श्री गंगानगर जिले में शिक्षा के नाम पर निजी विद्यालयों में चल रहा बड़ा गोलमाल ।फीस में भी लूटता जा रहा है आम वर्ग।
  • जिले में अनेक ऐसे निजी विद्यालय संचालित है,जहां पर स्टाफ ही पूरा नहीं है।और अधिकांश ऐसे निजी विद्यालय हैं जहां पर स्टाफ 12 वीं पास है,और उपस्थिति लगा रहे है बीएड डिग्री धारक की।
  • लगभग निजी विद्यालय ऐसे है जहां पर RTI में भी बड़ा गोलमाल चल रहा है।
  • जिले के कई  ऐसे निजी विद्यालय है जहां पर मान्यता वाले मापदंड ही सही नहीं है फिर भी विद्यालय संचालित हो रहे है।
  • अधिकांश विद्यालय ऐसे संचालित है जहां पर बच्चों को लाने ले जाने वाले साधन भी जर्जर हालत है जिनकी मेंटेनेंस भी खत्म है,फिर भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर बच्चों को विद्यालय में लाया जाता है।
  • कई विद्यालय ऐसे है जहां का स्टाफ के साथ साथ विद्यालय प्रांगण में बने कमरे भी जर्जर हालत में है।
  • इस प्रकार जिले का शिक्षा विभाग और अधिकारी मूक दर्शक बनकर देख रहे है।आज तक कोई जांच नहीं की गई ,यदि कोई शिकायत करता है तो उसकी सूचना पहले ही संबन्धित स्कूल को दे दी जाती है ताकि अपनी कमी पेशी दूर कर सके ।
  • इस प्रकार पूरा शिक्षा विभाग ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो शिक्षा का रथ थम जाए गा
  • वंदे भारत लाइव टीवी से गुरबचन सिंह की विशेष रिपोर्ट ।इन सभी मुद्दों पर जिला शिक्षा अधिकारी से हमारी टीम सवालों के जवाब मांग कर जनता के प्रति रूबरू करेंगे।
Back to top button
error: Content is protected !!