
शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे रायपुर इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचमी के दिन महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह के द्वारा महिला शिव सैनिकों के साथ 101 मीटर की चुनरी यात्रा शताक्षी मंदिर विवेकानंद आश्रम से प्रारंभ होकर आमा पारा पुरानी बस्ती से भ्रमण करते हुए माता का जयकारा लगाते हुए महामाया माता मंदिर महामाया माता को 101 मीटर की चुनरी अर्पण की गई प्रतिवर्ष यह चुनरी यात्रा छत्तीसगढ़ की सुख शांति स्मृति के लिए शिव सैनिकों की तरफ से निकली जाती है और शिव सैनिक कामना करते हैं की इस चुनरी यात्रा से पूरे रायपुर में सुख शांति का वातावरण बना रहे एवं जगत जननी महामाया का आशीर्वाद पूरे छत्तीसगढ़ पर बना रहे इस कार्यक्रम में सैकड़ो शिव सैनिक एवं महिला शिव सैनिक उपस्थित थे












