

श्रीमती ऋचा तोमर (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में
महिला सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस डीडवाना-कुचामन द्वारा कस्बा कुचामन में महिला पुलिस कर्मियों की चार टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों द्वारा दिनांक 18.10.2025 से 27.10.2025 तक कस्बा कुचामन क्षेत्र में कुल 220 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं सत्यापन कार्य किया गया, जिनमें 17 होटल, 8 कैफे, 2 जिम, 187 दुकानें, 2 ढाबे एवं 4 मॉल सम्मिलित हैं।
सत्यापन प्रक्रिया के दौरान *राजकॉप एप* के “फोटो मैच” फीचर का उपयोग कर संबंधित व्यक्तियों के फोटोग्राफ का मिलान किया गया।
निरीक्षण के दौरान शोरुम पर लगे काली फिल्म के शीशों से काली फिल्म हटवाई गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।






