A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस और गौकश भूरा के बीच मुठभेड़, घायलावस्था में गिरफ्तार

सहारनपुर जनपद की थाना सरसावा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान शनिवार की देर शाम बड़ी सफलता

*सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस और गौकश भूरा के बीच मुठभेड़, घायलावस्था में गिरफ्तार*

सहारनपुर जनपद की थाना सरसावा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान शनिवार की देर शाम बड़ी सफलता अर्जित की जब पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गौकशी के मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी भूरा उर्फ नफीस पुत्र अय्यूब, निवासी ग्राम रायपुर शादीपुर थाना सदर जनपद यमुनानगर (हरियाणा) घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नम्बर की काली स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जिले में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में थाना सरसावा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ ग्राम ढिक्का कलां से ग्राम मंढौर जाने वाले यमुना नदी पुस्ते पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम मंढौर की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध ने बाइक नहीं रोकी और भागने का प्रयास किया। कुछ ही दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद आरोपी ने जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान भूरा उर्फ नफीस के बाएँ पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने उसे घायलावस्था में धर दबोचा और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह लंबे समय से गौकशी के धंधे में सक्रिय है। दिन में वह गांवों और कस्बों में घूमंतू व पालतू गौवंश की रेकी करता था और रात में मौका पाकर उन्हें चोरी कर लेता था। इसके बाद सुनसान जगह पर कटान कर मांस को मोटरसाइकिल से ले जाकर बेच देता था। इसी काम से उसकी आमदनी होती थी और इस अवैध धंधे में उसे अच्छा मुनाफा भी मिलता था। भूरा ने पुलिस को यह भी बताया कि करीब 5 से 6 महीने पहले उसने अपने साथियों के साथ ग्राम ढिक्का कलां के जंगल में गौकशी की थी। उस समय भी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी जिसमें उसका एक साथी गिरफ्तार हो गया था लेकिन वह मौके से भाग निकला था। इस बार भी वह गौवंश की तलाश में आया था और पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी थी लेकिन इस बार पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे घायलावस्था में दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर पहले भी गौकशी के कई मामले दर्ज हैं। उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस ने बताया कि बरामद तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है और उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना सरसावा पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों में राहत की भावना है क्योंकि गौकशी की घटनाएं क्षेत्र में लगातार चिंता का विषय बनी हुई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने यह साबित किया है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच पाना नामुमकिन है। पुलिस अधिकारियों ने भी साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। भूरा उर्फ नफीस जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक — वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव — भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!