A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | मोहर्रम को लेकर सहारनपुर में प्रशासन सतर्क – डीएम व एसएसपी ने की शांति समिति के साथ बैठक, दिए सख्त निर्देश

जनपद सहारनपुर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार नजर आ रहा है।

🔴 सहारनपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | मोहर्रम को लेकर सहारनपुर में प्रशासन सतर्क – डीएम व एसएसपी ने की शांति समिति के साथ बैठक, दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर, 28 जून 2025 – जनपद सहारनपुर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, प्रशासनिक अफसरों, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, आयोजकों और समाजसेवियों की उपस्थिति में पर्व की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।

परंपरा के अनुसार ही मनाया जाए मोहर्रम: डीएम

बैठक में डीएम मनीष बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मोहर्रम को पारंपरिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी नई परंपरा या उकसाने वाली गतिविधि को कतई अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी धर्म शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं, और सहारनपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को हर हाल में बरकरार रखना जरूरी है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि –
जुलूस पूर्व निर्धारित मार्गों से ही निकलें,
अलम की ऊंचाई तय मानकों के अनुरूप हो,
कोई धार्मिक आयोजन राजनीतिक रंग न ले,
किसी भी समस्या की तत्काल जानकारी प्रशासन को दी जाए।

तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं: एसएसपी

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया जाए, CCTV व ड्रोन की मदद से निगरानी हो और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए, किसी भी भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

विभागीय तैयारियों को लेकर निर्देश

🔹 नगर निगम और नगर पालिकाओं को साफ-सफाई, जल निकासी व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया।
🔹 विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्गों पर तारों की ऊंचाई अलम की ऊंचाई के अनुसार दुरुस्त की जाए।
🔹 मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ जुलूस मार्गों पर तैनात रहें।

आयोजकों ने दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा

बैठक में मौजूद आयोजकों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे शासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देंगे।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, बड़े इमामबाड़ा के प्रबंधक डॉ. सैयद अतहर अब्बास जैदी, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन सहित तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है।


✍🏻 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

 

Back to top button
error: Content is protected !!