
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विशेष अपील
जसपुरा।ब्लाक जसपुरा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा द्वारा सोमवार, 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की गई। यह दवाइयाँ बच्चों को उनके संबंधित संस्थानों, ऑगनवाड़ी केंद्रों और घरों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जसपुरा में किया गया। इस दौरान कस्तूरब विद्यालय,शिशुमन्दिरआदि में 300 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली दी गई। साथ ही पूरे जसपुरा ब्लाक के बत्तीस ग्राम पंचायतों में लगभग 25500 एलबेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई।1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस कर 200 मिलीग्राम, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पीस कर 400 मिलीग्राम, और 3 से 18 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चवाकर 400 मिलीग्राम दवा दी गई। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. दीपक यादव, डॉ. अंकुर अवस्थी, डॉ. शशि सिंह, लोकेन्द्र मधुपिया, अवधेश कुमार, विद्यालय वार्डन पूनम गुप्ता, यामनी कौशल, मीनाक्षी, और गीता पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस आयोजन का पर्यवेक्षण आर बी एस की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉक्टर अंकुर अवस्थी, डॉक्टर रिजवी, बीपीएम जसपुरा स्वप्रिल गुप्ता, बीसीपीएम ज्ञान सिंह, एसटीएस रामबाबू और सभी आरोग्य मंदिरों के सीएचओ शामिल थे। अधीक्षक डॉ. दीपक यादव ने टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट विद्यालय को इस अभियान से वंचित नहीं रहने देना चाहिए। यह अभियान बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एक अहम कदम साबित हो रहा है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।










