
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन की जांच के लिए दल गठित…
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के संबंध में प्रसारित एवं प्रकाशित खबर कि अस्पताल में व्यवस्था बदहाल स्थिति में है एवं वार्डों में मरीजों के बेड पर आवारा कुत्ते आराम फरमाते हैं, के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे द्वारा आदेश जारी कर अस्पताल की जॉच के लिए समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार समिति के अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रजापति तथा सदस्य जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे एवं लिपकीय कार्य सहायक ग्रेड 3 मनोज कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्तानुसार समिति को निर्देशित किया गया है कि जॉच प्रतिवेदन 03 दिवस के अन्दर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपेगे।