
देवबंद सहारनपुर
देवबंद:- नगर की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा आज नगर के हिंदी समाचार पत्रों के पत्रकारों में सामाजिक साहित्यकार लेखको का आज हिंदी दिवस पर मोहल्ला शिक्षक नगर शिव चौक पर मटका पहरा कर वह सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार कमल देवबंदी संरक्षक दून वैली पब्लिक स्कूल सुमन सिंघल व वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला दीपक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या टाइम्स अश्वनी गर्ग वरिष्ठ पत्रकार खिलाफत बुलेटिन ओमवीर बोकाडिया एवं ग्रामीण बैंक के मैनेजर का पटका पहनाकर व सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर कमल देवबंदी ने अपनी नजम सुनाई एंव पत्रकार अश्वनी गर्ग वे दीपक शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्ष के रूप में साध्वी आशु वरिष्ठ अध्यापक हेमसिंह पुंडीर रहे कार्यक्रम का संचालन ममता वर्मा ने किया