मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली:सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Oplus_131072

सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिंगरौली : सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर गौवर बैनल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में अवगत कराया गया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के निर्देश पर 19 से 25 दिसंबर तक ’गुड गवर्नेंस वीक’ मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को लोगों के लिए अधिक आसान और पारदर्शी बनाना है।

कार्यशाला के दौरान कलेक्टर बैनल ने उपस्थित अधिकारियों को जिले को बेहतर बनाने के लिए आगामी वर्षों की स्पष्ट योजनाएँ तैयार करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक विभाग को अपने कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने, फाइलों का समय पर निपटारा करने और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि आम नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होने कहा कि बैठक में कार्यालयों को स्वच्छ और सुगम बनाने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों में नियमित सफाई, स्वच्छ पेयजल, उचित बैठने की व्यवस्था, प्रतीक्षा कक्ष और रिकॉर्ड के समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान किए गए सुधारों की पहले और बाद की तस्वीरें तथा संक्षिप्त विवरण भी तैयार किया जाएगा, ताकि भविष्य में इन अच्छे कार्यों की निगरानी की जा सके।

👉कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासकीय योजनाओ का लाभ पहुचाने हेतु पोर्टल विकशित किए गये ताकि इनकी मानटरिंग हो सके तथा नागरिको को रियल टाईम में लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि गुड गर्वेनेन्स का उद्देश्य नागरिक सेवाओ को समय पर प्रदाय किया जाना है। साथ ही इस आशय को भी व्यक्त किया गया कि जन सुनवाई तथा सीएम हेल्प लाईन में जो आवेदन मिलते है उनका निराकरण समय पर लाभान्वित करायें। उन्होने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने और नागरिकों को समय पर, सरल तथा विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला के दौरान सुशासन सप्ताह में सीएम हेल्प लाईन की नवम्बर माह में प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, उप संचालक कृषि मनोज सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. रावेन्द्र जयसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, डब्ल्यूआरडी के कार्यपालन यंत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाल के दौरान जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!