A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर के भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त

ककरहवा बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को ककरहवा बॉर्डर पर संयुक्त पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ नेपाल पुलिस और एपीएफ नेपाल के अधिकारी भी शामिल हुए।

संयुक्त गश्त का नेतृत्व थानाध्यक्ष मोहाना जितेंद्र सिंह ने किया। उनके साथ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ककरहवा के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह औरसीमा चौकी ककरहवा से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

नेपाल की ओर से कालिदह प्रहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एन.पी. भंडारी और एपीएफ नेपाल के सहायक पुलिस निरीक्षक पूर्णा बी. थापा ने गश्त में भाग लिया। सभी अधिकारियों ने सीमा के संवेदनशील इलाकों का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। गश्त के दौरान सीमा से जुड़े रास्तों, पगडंडियों और आवागमन वाले प्रमुख स्थानों की गहन जांच की गई।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, भारत और नेपाल की एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से तस्करी, अवैध आवागमन और सीमा पार अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। संयुक्त गश्त से अपराधियों में भय का माहौल बनता है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ता है।

Back to top button
error: Content is protected !!