
*सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 180 लीटर कच्ची शराब सहित एक शराब तस्कर काबू व शहर जींद पुलिस द्वारा भी अवैध शराब बरामद युवक काबू*
*पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा पु से के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व* में सी आई ए स्टाफ नरवाना की टीम ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत कार्यवाही करते हुए *सीआईए प्रभारी SI सुखदेव सिंह* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उझाना गांव में एक शराब तस्कर को 180 लीटर कच्ची शराब ( लाहन ) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
पकडे गए आरोपी की पहचान रामकरण वासी कालिया पत्ती उझाना के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए *सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह* ने बताया कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सीआईए की एक टीम स उप नि. शमशेर सिंह के नेतृत्व में उझाना गांव में मौजूद थी कि टीम को मुखबरी मिली कि रामकरण वासी उझाना अवैध शराब निकालने का काम करता है और इस समय अपने पशुबाड़ा पर लाहन रखे हुए है । सीआईए टीम ने तुरंत मकान पर रेड करके आरोपी को काबू कर लिया । तलाशी लेने पर आरोपी के पशुबाड़ा से 180 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद हुई है ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 237 दिनांक 29.12.2025 धारा 61.4.2020 एक्साइज एक्ट थाना गढ़ी दर्ज रजिस्टर करके आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है
एक अन्य मामले में थाना शहर जींद पुलिस ने भी एक व्यक्ति को 13 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है
पकड़े गए आरोपों की पहचान प्रवीण उर्फ बबलू वासी दखनीया मंदिर जींद के रूप में हुई है
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक पूर्ण दास ने बताया कि स उप नि रामरतन के नेतृत्व में उनकी टीम गस्त में क्राइम पड़ताल के लिए एम सी चौक पर मौजूद थी कि मुखबर खास ने सूचना दी की एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब लिए खड़ा है जिस पर स उप नि राम रतन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिया अनुसार युवक तलाशी ली जिसके कब्जे से 13 बोतल नाजायज शराब मार्का माल्टा मस्ती बरामद हुई जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर जींद में मुकदमा नंबर 438 धारा एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज रजिस्ट करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है








