A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेसीधी

सीधी जिले को मिले 2 शव वाहन, राज्य शासन के सरकारी अस्पतालों में मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा

सीधी जिले को मिले 2 शव वाहन, राज्य शासन के सरकारी अस्पतालों में मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा

 

सीधी जिले में जिला अस्पताल के लिए दो शव वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रविवार को सांसद डॉ राजेश मिश्रा जी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार , भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ सरकार बहादुर खरे, आरमओ डॉ आशीष भारतीय ,डॉ रवि नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र तिवारी, 108 के ऑपरेशन मैनेजर श्री आकाश गौरव तिवारी ,जिला प्रबंधक 108 धनंजय यादव , डॉ रवि जी , फार्मासिस्ट संदीप मिश्रा सहित अस्पताल एवं एंबुलेंस स्टाफ उपस्थित रहे।

 

ये शव वाहन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को उसके निवास स्थान तक निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। वाहन जिले की सीमा के अंदर संचालित किए जाएंगे। ये सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी।

 

सीधी जिले में इस वाहन सुविधा की शुरुआत करते हुए सांसद श्री डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की संवेदनशील सरकार मरीजों के उपचार के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा ही रही है। साथ ही साथ मरीज की मृत्यु के उपरांत शवों को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!