
सीरवी समाज सूरत वडेर के अध्यक्ष हेमाराम पंवार को पत्रिका देकर किया आमंत्रित
सूरत : सीरवी छात्रावास उदयपुर की और से प्रतिनिधि के रुप में मुनस्टार लाईफ प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख पुनाराम चोयल, प्रवीण चोयल ने सीरवी समाज सूरत वडेर के अध्यक्ष हेमाराम पंवार सह-कोषाध्यक्ष दुर्गाराम पंवार को पत्रिका देकर आंमत्रित किया, साथ ही संस्थान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद महोदय, विधायक महोदय, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा जगत से जुड़े व समाज के जनप्रतिनिधियों, बॉम्बे, पुणे, हैदराबाद, कोयंबटूर, चेन्नई, नवसारी सहित समाज की वडेरो की कमेटी तक यह पत्रिका पहुंचाई जा रही है, इस दौरान सचिव दौलाराम सोलंकी उदयपुर ने बताया कि उदयपुर में सीरवी शिक्षण संस्थान उदयपुर छात्रावास का भूमि पूजन दिनांक 22 जुलाई सोमवार को नीव की बोलियाँ लगाईं जायेगी तथा संत सानिध्य व बोलीदाता समाज बंधुओं द्वारा ही शुभ मुहूर्त में इस बहुप्रतीक्षित, बहुउद्देशीय छात्रावास भवन की नीवं रखी जाएगी और इसी दिन आए कोटेशन पर विचार कर कमेटी द्वारा भवन निर्माण का काम दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में देश भर से समाज की वडेरो, सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों से बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, गणमान्यजन सहित समाज बंधु उपस्थित होगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारीयां जोरों पर चल रही है।





