A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्मार्ट मीटर के विरोध में विद्युत मंडल का किया घेराव|

विद्युत मंडल परिसर में धरना देकर जताया आक्रोश|

जावरा—बिजली पीड़ित उपभोक्ता समिति के तत्वावधान में बुधवार को यहां बिजली विभाग के प्रांगण में स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन को करनी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव फरजाना खान, पूर्व नपाध्यक्ष यूसुफ कड़पा, कांग्रेस नेता डीपी धाकड़, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, कांग्रेस के नीतिराज सिंह, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, सुनील पोखरना, जगदीश सोलंकी, मुस्तकीम मंसूरी ने भी अपना समर्थन दिया। स्मार्ट मीटर के कारण बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहे विद्युत खपत के भारी भरकम बिलों ने उनकी नींद उड़ा के रख दी है। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आज आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और बिजली विभाग के खिलाफ आवाज मुखर कर अपनी पीड़ा बयां की। इस दौरान कईं पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं ने माइक पर आकर अपना दर्द सुनाते हुए बिजली कम्पनी की मनमानी की शिकायत की। एक दिव्यांग हम्माली करने वाले बुजुर्ग ने भी बिजली बिल अधिक राशि का मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि पहले 500, 600 रुपए हर महीने का बिल मिलता था, जो अब बढ़कर 2800 के लगभग पहुंच चुका है। इस मौके पर अनेक बिजली उपभोक्ता पुराने बिजली बिल लेकर पहुंचे और बताया कि पहले इतनी कम राशि के विद्युत खपत के बिल मिलते थे, अब बढ़ी हुई राशि के बिल थमाए जा रहे हैं। लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देने वाले गाडोलिया समाज के मेहनतकश लोगों का जीवन भी स्मार्ट मीटर ने बेहाल कर दिया है। इस बस्ती की महिलाओं ने बताया कि हम लोग बड़ी मेहनत से रोजी रोटी कमाते हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद हमारी गाढ़ी कमाई बिजली का बिल भरने में चली जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!